बागपत, मई 19 -- पूरे साल मेंटेनेंस के बाद भी इस गर्मी में बिजली ने रुलाना शुरू कर दिया है। शहर में कई स्थानों पर लोगों को मेंटेनेंस के लिए की जा रही घोषित कटौती के अलावा कई घंटों तक अघोषित बिजली कटौती भी झेलनी पड़ रही है। शहर की आधा दर्जन कालोनियों, मोहल्लों में रातभर बिजली की आंख मिचौली ने उपभोक्ताओं को परेशान किये रखा। गर्मी शुरू होते ही बिजली ने रुलाना शुरू कर दिया है। विद्युत लाइन के मेंटीनेश को लेकर बिजली सप्लाई बंद की जा रही है। रात में मिलने वाली बिजली सप्लाई लोकल फाल्ट की भेंट चढ़ रही है। रविवार की पूरी रात बिजली आंख मिचौली करती रही। बिजली को उपभोक्ताओं के फोन घनघनाते रहे। गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। सुबह बिजली न आने से लोग पीने के पानी के लिए हैंडपंप को ढूंढते दिखे। असल में केबल बदले जाने, ट्रांसफार्मर व केबल में फाल्ट ...