देहरादून, सितम्बर 15 -- शहीद स्थल पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने मसूरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सोमवार को बैठक इंद्रमणि बडोनी विचार मंच के अध्यक्ष पूरण जुयाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में उत्तराखंड राज्य निर्माण के तहत 15 सितंबर मसूरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की 100 जयंती धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। मंच के सचिव प्रदीप भंडारी ने बताया कि बाटाघाट कांड मसूरी गोली कांड से भी अधिक वीभत्स था जिसमें दोनों ओर से पूरे प्रदेश से मसूरी कूच के लिए आंदोलनकारियों को बेरहमी से मारा पीटा गया व खड्ढों में फेंका गया। इंद्रमणि बडोनी की सौवीं जयंती पर टाउन हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्कूली बच्चों के बीच कविता लेखन, निबंध, चित्रकला आदि की प्रतियोगिताए भी आयोजि...