कोडरमा, नवम्बर 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर कोडरमा जिले की सीमा पर कड़ा पहरा है। जिले की विभिन्न सीमाओं पर जांच बढ़ा दी गई है। चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच में लगातार सख्ती बरती जा रही है। जिले मेघातरी स्थित चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। वहीं जांच में सख्ती व पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी करायी जा रही है। चेकपोस्ट पर बिहार के नवादा की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों तथा उस पर सवार लोगों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। रुपये, शराब व हथियारों को लेकर पुलिस विशेष तौर पर सतर्क है। इसे लेकर चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस व सिविल प्रशासन के पदाधिकारियों को सख्ती से जांच के निर्देश दिये गये हैं। बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर यह सख्ती की गई है। इन सीमा पर चेकपोस्टों पर कड़ा पहरा लगाया गय...