घाटशिला, दिसम्बर 4 -- गालूडीह। बडा़खुशी पंचायत का मुख्य सड़क जो कई गांवों का लाइफ लाइन सड़क है।जो लगभग 7-8 किलोमीटर है जिसमें लगभग कुछ जगह रास्ता ठीक है उसके बाद पुरा सड़क की स्थिति कई वर्षों से जर्जर बनी हुई है। सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर सहित गड्ढे निकल गए हैं।यह सड़क बडाखुशी गांव की मुख्य सड़क है जो कई गांवों को जोड़ती है।इस सड़क से ही बडाखुशी ,गिधिविल, सुंदरपुर,भुरूडांगा,काडा़धोडा़, सहित अन्य गांवों का मुख्य सड़क है जो एन एच से जोड़ती है इसके साथ इसी रास्ते से जुगसलाई विधानसभा के दलदली गांव सहित अन्य गांव को भी जोड़ती है। यह सड़क से ही पंचायत भवन का मुख्य रास्ता है।इस सड़क से ही रोजाना गांव के लगभग 2 हजार लोगों का आना जाना होता है।सड़क की स्थिति को देखते हुए भी अब तक ना तो कोई जनप्रतिनिधि पहल कर रहे हैं ना ह...