घाटशिला, नवम्बर 26 -- गालूडीह। बडाखुशी पंचायत और उल्दा पंचायत में सरकार आपके द्बार का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे ज्यादा महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। महिलाओं में मईया सम्मान योजना और अबुआ आवास को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी थी।उल्दा पंचायत में अबुआ आवास फोर्म में 411 फोर्म जमा, मईया सम्मान योजना में 267 फोर्म जमा , पेंशन योजना में 52 फोर्म सहित कुल अन्य योजनाएं मिलाकर 850 फोर्म जमा हुए।इधर बडाखुशी पंचायत में मइया सम्मान में 233,अबुआ आवास में 246 ,पेंशन में 96 सहित अन्य योजनाएं मिलाकर कुल 722 फार्म जमा किए गए।बडाखुशी पंचायत और उल्दा पंचायत दोनों में अबुआ आवास,मइया सम्मान और पेंशन को लेकर भागम भाग थी। पंचायत में जेरोक्स करके पिंट करके भी फॉर्म उपलब्ध कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...