गढ़वा, नवम्बर 8 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रशासनिक रोक के बावजूद भवनाथपुर और केतार थाना क्षेत्र के विभिन्न नदियों से अवैध बालू उत्खनन और परिवहन का गोरखधंधा बेखौफ जारी है। नदियों से माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर बालू का उत्खनन कर भवनाथपुर क्षेत्र में संचालित हो रहे सरकारी योजनाओं से लेकर निजी कार्यों के लिए 4500 से लेकर 5500 रुपये प्रति ट्रैक्टर खुलेआम बेच रहे हैं। इतने महंगे बालू मिलने से प्रधानमंत्री आवास के लाभुक विभागीय दबाव के बावजूद कार्य पूरा नहीं पा रहे हैं। मालूम हो कि राज्य सरकार द्वारा भवनाथपुर और केतार क्षेत्र के कोई घाट चिन्हित नहीं किये जाने के बावजूद बालू माफिया प्रशासन की मिलीभगत से गैर चिन्हित नदियों से अवैध रूप से बालू उत्खनित कर ट्रैक्टर से रातभर बालू ढुलाई कर लाखों रुपये सरकारी राजस्व का चूना लगा रहें हैं। वहीं दूसरी ओर न...