फरीदाबाद, दिसम्बर 7 -- फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रोहित नागर ने बड़ौली और प्रहलादपुर गांव पहुंचकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पर बिना नोटिस दिए तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गांव वासियों की जमीन को मात्र 645 रूपये प्रति गज के हिसाब से अधिग्रहण कर लिया गया था। अब विभाग द्वारा दो लाख रूपये गज बेचा जा रहा है। उन्होंने गांव में चल रहे धरना स्थल पर पहुंचकर कहा कि वे अपने समर्थकों के साथ पूरी तरह से गांव वासियों के साथ खड़े हैं और तोड़फोड़ का विरोध किया जाएगा। बता दें कि बडौली गांव में घर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा धरना दिया जा रहा है। धरना-प्रदर्शन में बड़ौली-प्रहलादपुर के साथ-साथ सेक्टर 80 के अलावा आसपास के कई गावों के लोग भी समर्थन दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...