लखनऊ, मार्च 5 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानसभा में बुधवार को सपा के अतुल प्रधान ने बड़ौत हादसे में मुआवजा न देने के मुद्दे पर सदन से वाकआउट कर दिया। अतुल प्रधान सरकार द्वारा मेरठ के बड़ौत में हुए हादसे में मारे गए जैन श्रद्धालुओं को 50-50 लाख रुपये मुआ‌वजा देने की मांग कर रहे थे। दरअसल, शून्यकाल में कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत सपा के अतुल प्रधान ने हादसे में मारे गए 9 श्रद्धालुओं के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जहां महाकुम्भ में मारे गए श्रद्धालुओं को 25 लाख रुपये मुआवजा दिया गया। वहीं जैन समाज के लोगों को कुछ भी नहीं दिया गया, जबकि जैन समाज खुद भारतीय जनता पार्टी का वोटर रहा है। उन्होंने कहा कि वह खुद हादसे में मारे गए पीड़ितों को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिले और उन्हें दो-दो लाख रुपये मुआवजा द...