बागपत, जनवरी 30 -- बड़ौत के श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में मान स्तंभ की मचान गिरने से घायल हुए श्रद्धालुओं का हॉल जानने के लिए डीएम विभिन्न अस्पतालों में पहुंची। डीएम ने बताया कि गुरुवार यानि आज दर्जनभर घायल श्रद्धालु अस्पतालों से डिस्चार्ज हो सकते है। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक श्रद्धालु को हॉयर सेंटर भेजने की तैयारियां चल रही है। बता दें कि गत दिवस बड़ौत के श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में भगवान आदिनाथ का निर्वाण महोत्सव मनाया जाना था। जिसकी तैयारियां जैन समाज ने पिछले कई दिनों से की हुई थी। मंगलवार की सुबह जैसे ही श्रद्धालु मान स्तंभ पर विराजमान प्रतिमा पर जलाभिषेक करने के लिए लकड़ी की मचान पर चढ़े थे, तो मचान की बल्लियां खिसक गई थी। जिसके चलते मचान टूट गई थी और उस पर खड़े श्रद्धालु करीब 65 फीट की ऊंचाई से जमीन पर ग...