बागपत, अगस्त 7 -- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किलकारी और मोबाइल अकादमी के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र की सभी एएनएम, सीएचओ ने भाग लिया। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाए गए कार्यक्रम से मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का आयोजन चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजय कुमार, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सचिन मलिक और स्वास्थ्य सेवा संस्था अरमान के सहयोग से किया गया। सभी प्रतिभागियों को इन डिजिटल पहलुओं के प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि वे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बना सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...