बागपत, जनवरी 14 -- बड़ौत। मेजर जरनल जेसीओ पश्चिम प्रदेश सुमित राणा ने कहा कि बड़ौत में सेना के लिए अग्निवीर की भर्ती रैली की जाएगी। मार्च माह के बाद किसी भी समय इसकी घोषणा हो सकती है। उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन भी दिया। ये बात उन्होंने जेवी कॉलेज में आयोजित वेटरनस रैली को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यालय पश्चिमी यूपी सब एरिया की ओर से बुधवार को बड़ौत के जनता वैदिक कॉलेज में वेटरनस रैली का आयोजन कराया गया, जिसमें सेना के अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। मेजर जरनल सुमित राणा ने बागपत में सीएसडी कैंटिन का बजट दस लाख रुपये बढ़ाए जाने की घोषणा की, जिससे पूर्व सैनिकों को लाभ मिल सके। बताया कि बागपत में ईसीएचएस टाइप डी बागपत के अंदर है। 75 किलोमीटर के अंदर ईसीएचए...