बागपत, अगस्त 20 -- नगर के लोहिया बाजार स्थित श्वेतांबर जैन मूर्ति पूजक संघ मंदिर में पर्यूषण पर्व का शुभारंभ हुआ। धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया। हर वर्ष की भांति पर्यूषण पर्व बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से शुरू किया गया। मंदिर को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया है, जिसकी सुंदरता प्रत्येक व्यक्ति के मन उत्साहित कर रही थी। श्वेतांबर मंदिर में प्रात: भक्तांबर का आयोजन किया गया। इसके उपरांत प्रक्षाल आदि किया गया। भगवान शांतिनाथ की अष्ट प्रकारी पूजा की गई। चंदन पूजा, अक्षत पूजा, फल पूजा, नैवेद्य पूजा, दीपक पूजन, धूप पूजन,फूल आदि से भगवान की पूजा, शांति धारा और सामूहिक रूप से चैत्यवंदन किया गया। भजन मंडली ने सुंदर-सुंदर भजनों से सभी को भजन मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके पश्चात आरती व मंगल दीपक, प्रभावना वितरण किया गया। शा...