बागपत, मई 21 -- शहर में बिजली संकट ने हर किसी को परेशान करके रखा हुआ है। कहीं ट्रांसफार्मर में फाल्ट आया हुआ है, कहीं लाइन में फाल्ट आया हुआ है जिस कारण हर कोई विद्युत कटौती के संकट से जूझना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोगों को बिजली संकट के अलावा पेयजल संकट से भी जूझना पड़ रहा है। शायद ही ऐसा कोई गांव होगा जहां पर विद्युत उपभोक्ताओं को पॉवर कॉरपोरेशन की कारगुजारी से न जूझना पड़ रहा हो। बावली रोड व बिजरौल रोड पर रखे ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने से पूरे क्षेत्र में बत्ती गुल हो गई। लोग इस भीषण गर्मी में बिजली न होने से बिलबिला उठे। सोमवार की रात्रि 2 बजे तक भी विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। लोगों का कहना था कि कई दिनों से यही स्थिति चल रही है। फाल्ट ठीक भी हो जाता है तो लो वोल्टेज के कारण बिजली उपकरण नहीं चल पाते। गुराना रोड पर यहां पर रखे उच...