बस्ती, अगस्त 4 -- बस्ती। दुबौलिया थानाक्षेत्र के बड़ोसर गांव के एक मकान में खिड़की के रास्ते घुसे चोरों ने दो कमरों में रखी आलमारी और बक्सा को तोड़कर उसमें रखा जेवरात और नकदी साफ कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे डेईडीहा चौकी प्रभारी जांच पड़ताल में जुटे। बड़ोसर गांव निवासी रामदेव चौरसिया के घर के पीछे दीवार में लगे खिड़की में लगे सरिया को तोड़कर घुसे चोरों ने दो कमरे में रखी आलमारी और बक्से को तोड़ दिया। इनमें रखा सोने का हार, चेन लाकेट, पायजेब सहित अन्य जेवरात और 20 हजार रुपये नगद उठा ले गये। पीड़ित रामदेव चौरसिया ने बताया की हम लोग बरामदे में सोये हुए थे। सुबह उठने पर देखा तो दोनों कमरे का दरवाजा खुला है। उसमें रखा आलमारी और बक्सा खुला है। सारा सामान बिखरा हुआ है। रामदेव चौरसिया ने बताया की दोनों बेटे मुम्बई में परिवार के साथ है। बहुओं ...