गंगापार, जून 11 -- कोरांव हिन्दुस्तान संवाद। बोले प्रयागराज में छह जून को कोरांव की एक सीएचसी, पांच पीएचसी और 51 आरोग्य केंद्र फिर भी स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल खबर छपने पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार को कोरांव की सीएचसी सहित रामगढ़ खीरी, बड़ोखर, लेड़ियारी और खीरी सहित आयुष्मान आरोग्य केंद्रों पर डॉक्टर सहित अन्य कर्मियों के गायब रहने का मामला उठाया गया था। जिस पर जिले के स्वास्थ्य महकमें की सख्ती पर बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ोखर की जांच करने के लिए अधीक्षक डॉक्टर के बी सिंह पहुंचे। उनके निरीक्षण में अक्सर गायब रहने वाले डॉक्टर राजेश तथा वहां तैनात अन्य कर्मी भी मौजूद मिले। उधर वहां के कई स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यदि समाचार पत्र में खबर न छपती तो कभी भी अधीक्षक और नियुक्त डॉक्टर ...