आगरा, जुलाई 5 -- जिले में मौसम प्रतिदिन करवट बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी तेज बारिश से शुरू हो जाने से मौसम में आद्रता बढ़ती हैं। इससे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता है। यह संक्रमण फिलहाल जिले में बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। वहीं बड़े लोग डायरिया व वायरल फीवर की जकड़ में पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में शुक्रवार को 1281 मरीजों ने ओपीडी में दिखाने के लिए अपने पर्चे बनवाए हैं। एक किशोरी अल्फिया को बुखार में सुधार नहीं होने पर उसे अलीगढ़ रेफर किया गया है। मौसम बदलने से बच्चों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। खासकर खांसी, जुकाम, बुखार और उल्टी, शरीर पर दाने जैसी बीमारियां बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण बनती है। इससे बच्चे आसानी से बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। बदलते मौसम में बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखना ...