गोंडा, मार्च 19 -- गोण्डा, संवाददाता। मुकद्दस रमजान माह में बड़ों के साथ-साथ छोटे बच्चे भी अल्लाह की इबादत में मशगूल हो गए हैं। नन्हें रोजेदारों ने भी पाबंदी से नमाज पढ़ी और रब से परिवार और देश में खुशहाली की दुआएं मांगी। पवित्र रमजान माह में स्टेशन रोड सुनार गली निवासी आदिल लारी की बेटी हफसा फातिमा ने भी पहला रोजा रखा है। हफसा फातिमा की उम्र महज सात साल है। रोजा रखने के साथ ही उसने वालिदा के साथ इबादत भी की। वह दीनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी कक्षा में भी अव्वल है। कई दिन से रोजा रखने की जिद कर रही। शाम को प्यास व भूख की शिद्दत दिखी तो कमजोरी का अहसास भी किया। वहीं, पटेल नगर निवासी इसराइल उर्फ दद्दू की बेटी जुबैरिया ने जिद करके पहला रोजा मुकम्मल किया। हालांकि परिवार के सदस्यों का यकीन नहीं था कि वह रोजा पूरा कर सकेगी लेकिन जुबैरिया ने हिम्मत न...