सहारनपुर, नवम्बर 29 -- सहारनपुर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुए दिल दहला देने वाले हादसे में जान गंवाने वाले सातों लोगों के पोस्टमार्टम से जो तस्वीर सामने आई है उसे सुनकर किसी का भी कलेजा कांप जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार डंपर सीधे कार पर गिरने से बड़े लोगों की सारी पसलियां चूर-चूर हो गई थीं, जबकि चार साल के मासूम अनिरुद्ध उर्फ नन्नू के सिर की हड्डियां पूरी तरह चकनाचूर हो गई थीं। इतनी भयावह चोटें देखकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी भावुक हो गए। शुक्रवार देर शाम तक जिला अस्पताल के मोर्चरी में दो पैनल के डॉक्टरों ने सातों शवों का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम करीब तीन घंटे तक चला। डंपर के भारी भरकम वजन के कारण कार पूरी तरह चपेट में आ गई थी और उसका पूरा ऊपरी हिस्सा कुचल गया था। इससे सभी की छाती और सिर पर बेहद गंभीर चोटें आईं। मासूम ब...