मेरठ, अप्रैल 19 -- आर्य समाज शास्त्रीनगर में शुक्रवार को आर्य समाज के 45वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ हुआ। डॉक्टर इंद्रदेव और रणधीर शास्त्री ने विधि विधान पूर्वक यज्ञ कराया। यजमान धर्मेंद अग्रवाल और अमित शर्मा रहे। पंडित नरेश दत्त आर्य ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि, संत रविदास, वीर हनुमान महापुरुष नहीं, बल्कि भगवान के परम भक्त थे। कहा कि सभी गृहस्थों को प्रतिदिन पंच यज्ञ करना चाहिए। आचार्य योगेश भारद्वाज ने पंच यज्ञों की व्याख्या की और कहा कि ब्रह्मयज्ञ नित्य वेद अध्ययन और ब्रह्म मुहूर्त में ईश्वर का ध्यान, देवयज्ञ हवन, पितृयज्ञ माता, पिता, गुरु आदि सभी बड़ों का सदा आदर-सम्मान करना चाहिए। इस दौरान हरवीर सुमन, दिगम्बर सिंह चौहान, रविन्द्र आर्य, राजेश सेठी, आर.पी.चौधरी, मांगेराम, अशोक सुधाकर, ओमपाल आर्य, सूरजपाल, मनदनपाल आदि...