बहराइच, नवम्बर 28 -- पयागपुर, संवाददाता। पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के गुरचाही और मुंडेरवा ठकुराइन के बीच स्थित बड़ैला ताला पर 15 मीटर लंबे पुल और 3.20 किलोमीटर सड़क निर्माण कराया जाएगा। इसकी मंजूरी मिल गई है। इसके निर्माण के लिए 307.97 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृति के पीछे पयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी एवं सांसद करण भूषण सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। क्षेत्रीय की जनता कई वर्षों से पुल और सड़क के निर्माण की मांग कर रही थी। अस पर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर समस्या को विस्तार से रखा और निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। लगातार प्रयासों और पैरवी के परिणामस्वरूप परियोजना को हरी झंडी मिल गई। आपको बता दें कि बरसात के मौसम में संपर्क इस संपर्क मार्ग पर ग्रामीणों, छात्रों, किसानों और मरीजों को निकलने में दिक्कत हो ...