कानपुर, जुलाई 15 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट के छात्रों को अब बड़े होटल में कार्य करने का व्यावहारिक अनुभव भी मिलेगा और प्लेसमेंट की संभावनाओं में भी इजाफा होगा। इसको लेकर विवि प्रशासन ने दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थित होटल प्राइड प्लाजा के साथ एक एमओयू किया है। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि इस समझौते से होटल मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग और इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। वहीं, इंडस्ट्रियल विजिट, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, वोकेशनल ट्रेनिंग का अवसर मिलेगा। इस मौके पर होटल के लर्निंग एंड डेवलपमेंट मैनेजर दीपांशु जीनवाल, विवि के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार राकेश कुमार, सौरभ त्रिपाठी, सिद्धार्थ सिंह, अरविंद चौहान, शिवांशु सचान, ऐश्वर्या आर्य आदि मौज...