नई दिल्ली, मई 31 -- कर्नाटक में कोरोना वायरस की स्थिति और स्कूलों को फिर से खोलने के मद्देनजर राज्य सरकार ने सर्कुलर जारी किया है। इसमें अभिभावकों से कहा गया कि अगर उनके बच्चों में बुखार, खांसी, जुकाम और अन्य लक्षण हैं तो वे उन्हें स्कूल न भेजें। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण आयुक्त ने सरकारी व निजी स्कूलों में बरती जाने वाली सावधानियों के लिए देर रात लेटर जारी किया। वहीं, दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को दोपहर बाद तेज आंधी के साथ बारिश से मौसम बदल गया। तेज आंधी के कारण दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बिजली भी गुल हो गई। मौसम विभाग ने अगले 24 आंधी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शनिवार की टॉप-5 न्यूज...PAK ने मार गिराए थे भारत के चार राफेल समेत छह फाइटर जेट्स? CDS ने बता दिया सच भारत के चीफ ऑफ डिफेंस...