मेरठ, जून 4 -- डीएम डॉ.वीके सिंह ने कहा है कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योग सप्ताह का बड़े स्तर पर आयोजन होगा। उन्होंने सभी विभागों को कार्ययोजना बनाने को कहा है, ताकि 15 जून से 21 जून तक आयोजन किया जा सके। विकास भवन में आयोजित बैठक में डीएम ने सभी सरकारी विभागों-संस्थाओं को योग दिवस के संबंध में कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए। कहा कि हर विभाग और संस्थाएं बड़ा स्थान चिन्हित करें। तहसील, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर अमृत सरोवर, स्कूल, सार्वजनिक स्थल का चयन किया जाए। योग के लिए मास्टर ट्रेनर की सूची बनाएं। योग स्थल पर एम्बुलेन्स, चिकित्सक, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला, तहसील व ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करें। उन्होंने कहा कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के आमंत्रण के लिए सूची तैयार की जाए। उन्होंने जिला विद्यालय न...