कानपुर, नवम्बर 3 -- केस एक : सास और दो बहुओं के बीच का विवाद पुलिस आयुक्त तक पहुंचा। सास का आरोप था कि बेटे रखना चाहते हैं लेकिन बहुएं परेशानी खड़ी करती हैं। इस पर पुलिस मैकराबर्टगंज स्थित उनके घर पहुंची और एक घंटे की काउंसिलिंग के बाद सास और दोनों बहुओं में समझौता हुआ। बहुएं सास को रखने को तैयार हो गईं। केस दो : छोटे मियां का हाता में रहने वाले पति-पत्नी के बीच विवाद है। दोनों ने एक दूसरे पर मुकदमे कर रखे हैं। इसी बीच एक और शिकायत लेकर पत्नी पुलिस आयुक्त तक पहुंच गई। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस ने दोनों के बीच घर जाकर बातचीत कराई। साथ रहने पर दोनों राजी नहीं थे लिहाजा तय हुआ कि पत्नी तलाक का वाद दाखिल करेगी। कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कमिश्नरेट पुलिस के काम का अंदाज रविवार को हाईस्पीड पर था। पुलिस आयुक्त खुद मॉनीटरिंग कर रहे थे और एक...