नई दिल्ली, मई 2 -- दिल्ली में शुक्रवार सुबह हुई बारिश ने एक आदमी का पूरा परिवार छीन लिया। मकान पर पेड़ गिरने से उसकी पत्नी और तीन बेटों की मौत हो गई। वह कुछ दिन पहले ही अपने बीवी-बच्चों को गांव से लेकर आया था। अपने बेटों का स्कूल में एडमिशन कराया था। वह एक बड़े घर में जाने का सपना भी देख रहा था, लेकिन बारिश उसके सपनों को बहा ले गई। शुक्रवार सुबह दिल्ली में भारी बारिश के दौरान नजफगढ़ के खरखरी नाहर गांव में 30 साल के अजय का घर नीम के पेड़ के नीचे दबकर ढह गया। इस हादसे में उसकी पत्नी ज्योति (28) और उसके तीन बेटों- सात साल के आर्यन, पांच साल के ऋषभ और सात महीने के प्रियांश की मौत हो गई। अजय को मामूली चोटें आईं और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पिछले पांच-सात सालों से खेतों में काम करने वाला मजदूर अजय 80 वर्ग मीटर के घर में अकेला रह रहा था...