नई दिल्ली, अगस्त 27 -- Future Consumer deal: कर्ज में डूबी फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में दिवाला याचिका दायर की गई है। रिसर्जेंट इंडिया स्पेशल सिचुएशन फंड ने मुंबई पीठ में फ्यूचर कंज्यूमर के खिलाफ दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता कार्यवाही शुरू करने के लिए आवेदन दिया है। याचिका में कंपनी पर भुगतान में चूक का आरोप लगाया गया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए फ्यूचर कंज्यूमर ने इस सप्ताह की शुरुआत में शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी इस मामले में उचित जवाब देगी। एनसीएलटी के पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह याचिका 20 अगस्त 2025 को दायर की गई थी और अभी तक किसी भी पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है।558.73 करोड़ रुपये देनदारी जून तिमाही के वित्तीय परिणामों...