सिमडेगा, मई 28 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। गर्मी का महीना यानी चिलचिलाती धूप, गर्म हवा के थपेड़े और हलक तर करने की बेचैनी। ऐसे में फलों का राजा आम लू लगने से बचाती है। साथ ही लाजवाब स्वाद और पौष्टिक भी देती है। जिले के कई स्थानों में लगे आम के पेड़ आम से लडे हुए हैं और डालियां झूकी हुई है। जिले में छोटे बड़े कई आम के बगीचे हैं। यहां पैदा होने वाला आम काफी प्रसिद्ध है। यहां के आमों की मांग बड़े बड़े शहरों के बाजार में खूब होती है। यहां प्रतिवर्ष आम का लाखो रुपए की खरीद बिक्री होती है। बाजार में इन दिनों पके आम की भरमार है। ग्रामीण क्षेत्र के किसान अपने बगान से पके आम तोड़कर बाजार में ला रहे हैं और शहर पहुंचते ही उनके आमों की लूट हो जा रही है। बाजार में 50 रुपए से लेकर 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। गौरतलब है कि जिले में आम नकदी फसल के...