लखनऊ, नवम्बर 6 -- बड़े शहरों की तरह छोटे शहरों में भी घरों और प्रतिष्ठानों से कूड़ा उठाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन-दो के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसमें बरेली, बस्ती, चित्रकूट, देवीपाटन और गोरखपुर मंडल के निकायों में कार्यरत संस्थाओं के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। सचिव व स्थानीय निदेशक अनुज कुमार झा ने कहा कि स्वच्छता मिशन की सफलता तभी संभव है, जब प्रत्येक नगरीय निकाय कचरा संग्रहण और निस्तारण को अपने दैनिक कार्य का अनिवार्य रूप से शामिल करें। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नगरीय निकायों के कर्मचारियों और प्रशिक्षण संस्थाओं को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों, वैज्ञानिक तरीकों और समुदाय आधारित दृष्टिकोण से परिचित कराना है। प्रशिक्षण में पांचों मंडलों के लगभग 130 नगरीय निकायों से 421 से अधिक लोग शामिल हुए। इनमें नगर नि...