लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ में अब बड़े वाहनों को भी स्क्रैप कराने की सुविधा मिलेगी। अब तक यह सुविधा केवल छोटे वाहनों के लिए ही थी। अब लखनऊ स्थित स्क्रैप सेंटर ने बड़े वाहनों के लिए भी सुविधा शुरू कर दी। वाहनों को स्क्रैप कराने पर नए वाहन खरीदने पर संबधित वाहन स्वामी को छूट मिलती है। लखनऊ में 8.86 लाख वाहन 15 साल की उम्र पार कर चुके हैं। जिनको स्क्रैप किया जाना है। लखनऊ आरटीओ कार्यालय में पंजीकृत 37 लाख से अधिक वाहनों में बड़े वाहनों में ट्रेलर 1245, निर्माण वाहन 3290, गुड्स व्हीकल 3290, पब्लिक सर्विस वाहन 6143, एंबुलेंस 6072, ट्रैक्टर 27957 और स्पेशल कैटेगरी वाहन 838 हैं। इनमें से 15 साल से अधिक के हो चुके वाहनों को स्क्रैप किया जाना है। बंथरा के पास पहाड़पुर गांव के पास बनाए गए स्क्रैप सेंटर पर अब तक छोटे वाहनों को ही स्क्रैप किए जाने की स...