गंगापार, नवम्बर 27 -- बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंधित भारतगंज कस्बे के भरारी राजापुर बाईपास मार्ग पर दूसरे दिन भी कोयला लदा एक ट्रक हाल ही में बने सड़क के धंस जाने के कारण आवागमन बाधित रहा। इस मार्ग पर बड़े वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध न होने से लोगों को परेशानी हो रही है। बुधवार को भी इसी मार्ग पर बालू लदा एक डंपर धान के खेत में पलट गया था। भारतगंज कस्बे से पहले छोटे वाहनों के लिए भरारी से राजापुर मुख्य सड़क तक तीन किमी बाईपास मार्ग बनाया गया है। इस बाईपास मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है। बड़े वाहनों के लिए यह मार्ग प्रतिबंधित होने के बावजूद गुरुवार सुबह भरारी से राजापुर की ओर कोयला लादकर जा रहा एक डंफर आशा देवी महाविद्यालय के समीप सड़क पर धंस जाने के कारण पूरे दिन वाहनों का आवागमन बाधित रहा । यह सड़क अभी हाल में ही ...