भदोही, अक्टूबर 1 -- भदोही, संवाददाता। श्री दुर्गा पूजा, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में शहर में बडे वाहनों का प्रवेश 30 सितंबर से लेकर दो अक्तूबर तक बंद कर दिया गया है। रूट डायवर्जन करके उन्हें अन्यत्र मार्गों से पास कराया जाएगा। जिला यातायात प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि त्योहार दशहरा मेला के भीड़ के दृष्टिगत भदोही शहर में लिप्पन तिराहा से एकमा तक में गाड़ियों का प्रवेश रहेगा वर्जित। इस दौरान औराई एवं ज्ञानपुर से जौनपुर की ओर जाने वाले वाहन रजपुरा चौराहा-इंद्रामिल बाईपास मार्ग से स्वामी विवेकानंद चौराहा से पास कराए जाएंगे। इसी तरह जौनपुर से आने वाले वाहनों को नईबाजार तिराहा से इंद्रामिल, रजपुरा चौराहा होते हुए मिर्जापुर मार्ग से औराई की ओर भेजा जाएगा। जबकि सुरियावां की ओर से आने वाले वाहनों को फ...