भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। विक्रमशिला पुल पर बुधवार की देर रात से ही भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। भागलपुर से पूर्णिया सड़क मार्ग पर जाम नहीं लगे। इसको लेकर पुलिस की टीम जिलावार बांट कर स्पेशल गश्त करेगी। दरअसल, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर विक्रमशिला पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। जाम नहीं लगे इसको लेकर त्रिस्तरीय मॉनिटरिंग की जा रही है। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। इस दौरान जाम का सामना श्रद्धालुओं को नहीं करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...