प्रयागराज, जनवरी 11 -- स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को भारत विकास परिषद मंगलम शाखा की ओर से सिविल लाइंस स्थित एक होटल में संगोष्ठी आयोजित की गई। शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शेखर यादव, विशिष्ट अतिथि वीके मित्तल और पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता व दर्शनशास्त्री रविराज सिंह ने कहा कि विवेकानंद ने सनातन धर्म, संस्कृति और जीवन दर्शन को नया आयाम दिया। राष्ट्रीय विचारधारा और करुणा की भावना से उन्हें वैश्विक पहचान मिली। विवेकानंद का मानना था कि अपना लक्ष्य बड़ा रखिए और उसकी प्राप्त करने के लिए सार्थक प्रयास जरूर करें। आज के समय में देश को ऐसे युवाओं की जरूरत है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा में अपना योगदान दे सकें। परिषद के मार्गदर्शक शिवनंदन गुप्ता, शुभ्रा सिंह, डॉ. नवीन चंद्र अग्रवा...