प्रयागराज, जून 16 -- रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें स्टेशन पर ही सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध होंगी। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इसका उद्देश्य यात्रियों को कम कीमत में जेनरिक दवाएं मुहैया कराना है। महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर यह सुविधा पहले ही शुरू की गई थी। अब अगला केंद्र मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर खोला जाएगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा छिवकी स्टेशन और लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले प्रयाग स्टेशन पर भी जन औषधि केंद्र खोलने के लिए सर्वे किया जा रहा है। इन केंद्रों से यात्रियों को बाजार मूल्य से 50 से 80 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं मिलेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...