नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- गर्मी के मौसम में बढ़िया कूलिंग के लिए एयर कंडिशनर (AC) की जरूरत पड़ती ही है। किसी छोटे कमरे के लिए 1 या 1.5 टन का AC काफी हो सकता है लेकिन इससे बड़ा रूम है तो आपको 2 टन का AC तो लेना ही चाहिए। अगर आपको लगता है कि इसके लिए बड़ी रकम खर्च करनी होगी तो ऐसा नहीं है। हम 40 हजार रुपये से कम में मिल रहे 2 टन AC मॉडल्स की लिस्ट लेकर आए हैं। इनमें से अपने लिए बेस्ट का चुनाव आसानी से किया जा सकता है।Cruise 2 Ton 3 Star Inverter Split AC Cruise का 2 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी अमेजन पर फिलहाल 39 प्रतिशत की छूट के साथ केवल 39,990 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा, बैंक कार्ड से भुगतान करने पर आपको अतिरिक्त 3000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। अगर इसकी खासियतों की बात करें तो यह एसी भी 2 टन क्षमता वाला स्प्लिट मॉडल है, जिसे 3-स...