मेरठ, मई 28 -- ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल के शुभ अवसर पर मंगलवार को महादेव मंदिर पैठ बाज़ार कंकरखेड़ा में हनुमान चालीसा,विशाल भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। मन्दिर समिति के सचिव नीरज मित्तल ने हनुमान चालीसा का पाठ कर और आरती कर सभी भक्तों को शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि विधायक रामनरेश यादव रहे। मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडित संजय त्रिपाठी ने बताया कि त्रेता युग में ज्येष्ठ मास के मंगलवार को भगवान हनुमान की भगवान राम से पहली मुलाकात हुई थी। इस दिन को अत्यंत शुभ मानते हुए ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बड़ा मंगल के रूप में मनाने की परंपरा शुरू हुई। हनुमान चालीसा में कृष्ण कुमार गुप्ता, मदन गोपाल गुप्ता, राजेश खन्ना, ठाकुर ओपी सिंह,संदीप वैद, शांतनु त्रिपाठी, देव भारद्वाज, कृष्णानन्द, नैतिक समेत सैकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...