श्रावस्ती, जून 3 -- श्रावस्ती,टीम। ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार पर जिले भर में पूजा पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया। इसके साथ ही हनुमान जी के मंदिर में सुंदर कांड का पाठ और हनुमान चालीसा पाठ किया गया। मंगलवार को जिले भर में कार्यक्रमों की धूम रही। हनुमान जी के मंदिरों में विशेष पूजा पाठ किया गया। इसके साथ ही प्रसाद वितरण किया गया। दीवानी न्यायालय में बड़े मंगल पर पूजा पाठ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इसी तरह से पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी केपी मिश्र व समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अमरनाथ यति ने हनुमान जी की पूजा करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सहायक अभियंता सुधीर मिश्रा,कैशियर कार्तिकेय सिंह, सहायक अभियन्ता नीरज सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे। वहीं गिरंट बाजार में लोगों ने स्टाल ...