श्रावस्ती, मई 12 -- श्रावस्ती,टीम। ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में पूजा पाठ व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। इसके लिए मंदिरों में तैयारी पूरी कर ली गई है और पूजा पाठ शुरू कर दिया गया है। ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को बड़ा मंगल मनाया जाएगा। इस दिन हनुमान जी की पूजा एवं आरती, भंडारे की जोर शोर से तैयारी चल रही है। भिनगा नगर के आधा दर्जन स्थानों पर पूजा पाठ व भंडारा आयोजित किया जाएगा। इकौना नगर के मोहल्ला मुबारक नगर क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने माता शैलपुत्री मंदिर में स्थापित हनुमान जी के मंदिर में सोमवार से अखंड रामायण का पाठ शुरू हो गया है। सोमवार को विधि विधान के साथ राम चरित मानस पाठ शुरू कर दिया गया। मंगलवार को समापन पर हवन पूजन व आरती होगी। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। विहिप नगर मंत्री सत्य प्रकाश गुप्ता...