प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। ज्येष्ठ महीने के चौथे मंगलवार को जिले भर के मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की ओर से सुंदरकांड पाठ के बाद सामूहिक हवन हुआ। इसके बाद शरबत, चना-पूड़ी और हलुआ का प्रसाद वितरित किया गया। सुबह से शुरू हुए भंडारे में शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शहर में जगह-जगह आयोजन में पूरे दिन बजरंग बली के जयकारे गूंजते रहे। ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार पर शहर सहित ग्रामीण इलाके के हनुमान मंदिरों पर सुबह से ही सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पाठ सम्पन्न होने के बाद पुरोहितों ने सामूहिक हवन कराया। दोपहर बाद मंदिरों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हलुआ-पूड़ी, चना-पूड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इसके अलावा शहर में दो दर्जन से अधिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की...