लखनऊ, मई 12 -- साफ सफाई के लिए टोल फ्री नंबर पर कर सकेंगे शिकायत लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर में बड़े मंगल के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ और जगह-जगह भंडारों के आयोजन को देखते हुए नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.के. श्रीवास्तव ने सोमवार को कई प्राचीन हनुमान मंदिरों का दौरा किया। डॉ. श्रीवास्तव ने गुलाचीन मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर और छोटे हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया और वहां की साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। कुछ जगहों पर नालियों में सिल्ट और कचरे की सफाई ठीक से नहीं हुई थी, जिस पर उन्होंने मौके पर ही सफाई कराई। नगर निगम की ओर से बताया गया कि अब तक शहर के आठों जोन में कुल 348 भंडारों के आयोजन के लिए कॉल सेंटर और लखनऊ वन एप के जरिए रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। नगर निगम कराएगा ...