गोरखपुर, मई 12 -- गोरखपुर। शास्त्रों में ज्येष्ठ माह का विशेष महत्व बताया गया है। इस में हर मंगल को बड़े मंगल के रूप में जाना जाता है। इस दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना से हनुमत कृपा बनी रहती है। इस बार ज्येष्ठ माह की शुरुआत बड़े मंगलवार से ही हो रही है। ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को लेकर जगह-जगह भक्त पूजा-अर्चना कर सुंदर कांड का पाठ करेंगे। बेतियाहाता हनुमान मंदिर के महंत आचार्य राम नारायण त्रिपाठी ने बताया कि ज्येष्ठ का महीना खास तो है ही इसमें बड़े मंगल की महिमा ज्यादा रहती है। इस बार भक्तों के लिए ज्येष्ठ माह की शुरुआत ही मंगल से हो रही है। श्रद्धालुओं को बजरंगबली की आराधना के लिए इस बार पांच बड़े मंगलवार मिल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...