गोरखपुर, मई 28 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को श्रद्धालुओं की बड़ी देखने को मिली। सुबह से ही शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। गीता वाटिका, गोरखनाथ मंदिर परिसर का संकटमोचन मंदिर, जटाशंकर चौक स्थित हनुमान मंदिर, काली मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर, गोलघर स्थित शनि मंदिर, देवरिया बाई पास स्थित पंचममुखी हुनुमान मंदिर और राप्ती नगर के बजरंगबली मंदिर में विशेष मंगल पाठ का आयोजन हुआ। बेतियाहाता श्रीहनुमान मंदिर में हुई विशेष पूजा श्रीहनुमान मंदिर बेतियाहाता में भक्तिमय वातावरण के साथ विशेष पूजन एवं भव्य भजन संध्या ने श्रद्धालुओं का हृदय भाव से भर दिया। मंदिर के महन्त आचार्य राम नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में विधि पूर्वक पूजन कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर वेंकटेश त्रिपाठी, डॉ. रंगनाथ त्रिपाठी...