मुरादाबाद, मई 13 -- राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार (बड़ा मंगलवार) को कानून गोयान स्थित रामगंगा गोशाला और लाइनपार स्थित माता मंदिर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीला पढ़ा और महाआरती की। अंत में प्रसाद वितरित किया। परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने बताया ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगलवार कहते हैं। उन्होंने बताया श्री राम जब सीता माता की खोज में वन में भटक रहे थे तब उनका हनुमान से मिलन ज्येष्ठ माह के मंगलवार को ही हुआ था। इसीलिए इन्हें बड़ा मंगलवार कहा जाता है। इस दिन जो हनुमान जी की पूजा-अर्चना करता है हनुमान जी उसकी सभी मनोरथ पूर्ण करते हैं। कार्यक्रम में आचार्य विनीत शर्मा, नवल किशोर अवस्थी, पुजारी राजू, अनुज राजपूत, दिनेश सैनी, हरिओम शर्मा, अनिल कुमार सिंह, शम्मी रस्तोगी, बबलू भटनागर, यश रस्तोग...