देहरादून, अक्टूबर 15 -- उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने भाजपा के एक बड़े नेता पर अपने बेटे को सरकारी विभाग में नियमों को ताक पर रखकर संविदा में नौकरी दिलाने का गंभीर आरोप लगाया है। संघ का कहना है कि संघ आज इस पूरे मामले का खुलासा करेगी। संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि नेता ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए बिना किसी परीक्षा या साक्षात्कार के बेटे को संविदा पर जेई के पद पर नियुक्ति दिलवाई है। राम कंडवाल ने बताया कि संविदा पर नियुक्तियों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का इस मामले में उल्लंघन किया गया है। यह भी पढ़ें- नाबालिग के अपहरण-रेप में भाजपा नेता को जेल, पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार और पक्षपात का उदाहरण है। बेरोजगार युवा वर्षों से नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं,जबकि नेताओं के परिजनों को सीधे ...