हाथरस, दिसम्बर 24 -- बड़े भाई से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास - मुरसान क्षेत्र के एक गांव का मामला, परिजन युवक को लेकर आये जिला अस्पताल - प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर हालत में हायर सेंटर किया गया रेफर हाथरस। मुरसान क्षेत्र के एक गांव में भाई से विवाद के छोटे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का अपने बड़े भाई से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। बुधवार की सुबह युवक का अपने बड़े भाई से विवाद हो गया। आरोप है कि बड़े भाई ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। इस बात से क्षुब्ध होकर युवक ने घर के एक कमरे में जाकर फांसी लगा ली। परिवार के सदस्यों ने उसे फंदे से उतारकर आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया।

हिंदी...