हिन्दुस्तान संवाददाता, अप्रैल 22 -- बेतिया जिले के नगर थाने के नौरंगाबाग वार्ड 18 में रविवार देर शाम मामूली विवाद में छोटे भाई अपने बड़े भाई की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक साहिल कुमार उर्फ रामजी (40) शिक्षक थे। वह नौतन के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर अनुसूचित जाति में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने आरोपित भाई प्रदीप कुमार को अस्पताल रोड से चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मानसिक रूप से बीमार बताया गया। पुलिस के अनुसार, रविवार देर शाम साहिल अपने कैंपस के गेट के पास खड़े थे। इसी दौरान छोटा भाई प्रदीप चाकू लेकर मुख्य दरवाजे से बाहर निकला। साहिल ने पूछा कि वह चाकू लेकर कहां जा रहा है। इसी बात पर उसने साहिल पर चाकू से हमला कर दिया। साहिल खून से लथपथ होकर गिर पड़े। साहिल के पिता हरिशंकर प्रसाद ने प्रदीप को रोकना चाहा तो उसने पिता पर भी...