गया, जून 9 -- वर्तमान समय में जमीन के छोटे से टुकड़े को लेकर भाई-भाई में विवाद होना आम बात हो गई है। यहां तक कि एक-दूसरे की जान के दुश्मन भी बन जाते हैं। ऐसे समय में बड़े भाई ने छोटे भाई को किडनी देकर जान बचाने का अनुकरणीय कार्य किया है। गुरारू बहबलपुर के बिलीयम कुमार और छोटे भाई विनोद कुमार का संयुक्त परिवार है। उसकी दोनों किडनी सिकुड़ने के कारण काम करना बंद कर दिया था। माह में एक बार डायलिसिस करवाने से ही जीवन टिका हुआ था। चार महीनों से सप्ताह में तीन बार डायलिसिस कराना पड़ रहा था। लेकिन, सेहत में सुधार नहीं हो रहा था। ऐसे में बड़े भाई को अपने छोटे भाई के जीवन की चिंता सताने लगी। उन्होंने अपने स्वास्थ्य की फिक्र न करते हुए छोटे भाई की जान बचाने के लिए एक किडनी देने का निर्णय ले लिया। साथ ही चिकित्सकों से मिलकर किडनी ट्रांसप्लांट करने की बात...