लोहरदगा, जून 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव में शनिवार की देर शाम शराब के नशे में झगड़े के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को कुदाल से काटकर मार डाला। घटना के बाद हत्यारा भागने की कोशिश कर रहे बड़े भाई आरोप कलेश्वर उरांव को पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया जाता है कि आरोपी बाहर रहकर काम करता था फिलहाल ही घर आया था। वही मृतक की पहचान भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव निवासी अंगा उरांव के पुत्र 28 वर्षीय बसंत उरांव उर्फ डंगू के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इधर पोस्टमार्टम करने हेतु देर शाम रात नौ सदर अस्पताल लाया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों भाईयों के बीच लंबा विवाद चल रहा था। अक्सर दोनों में झगड़ा होता था, मारपीट होती थी। लोग बीच-बचाव...