गाजीपुर, नवम्बर 3 -- खानपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के दरवेपुर गांव निवासी 19 वर्षीय पवन राजभर सोमवार को औड़िहार स्थित बराह रूप पर स्थित आदित्य विरला घाट पर नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। वह बड़े भाई नीतीश सहित गांव के चार दोस्त सुनील, मुकेश,राजन व अनिल के साथ गंगा में स्नान करने गया था। घटना के बाद दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद लोगों ने शव को निकाला। पवन राजभर सोमवार की सुबह चचेरे भाई को औड़िहार स्टेशन से लेने गया था। पहले पहुंचने के वजह से पवन गंगा स्नान करने चला गया जहां पहले से बड़े भाई के साथ चार दोस्त गंगा स्नान कर रहे थे। गांव के चारों दोस्त नहा कर निकल गए थे। इस बीच बड़े भाई के साथ नहा रहा छोटा भाई गहरे पानी में जाते देखकर नीतीश ने अपने छोटे भाई को बचाने का प्रयास करने में डूबने लगा तभी बाहर खड़े गांव के युवकों ने नीतीश को बचा लि...