गिरडीह, जून 26 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमंडल अंतर्गत लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र के थानसिंहडीह ओपी के चरकी ग्राम में 23 जून को हुई त्रिभुवन राय की हत्या का खुलासा हो गया है। जमीन विवाद में छोटे सगे भाई ने ही कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। यह खुलासा बुधवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने खोरीमहुआ अनुमण्डल कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में किया है। एसडीपीओ ने बताया कि हत्या उपरांत गोवर्धन राय उर्फ मंटू राय के द्वारा आवेदन दिया गया था। जिसके आलोक में प्राथिमकी हुई थी। उसके आलोक में एसपी गिरिडीह के निर्देश पर गठित टीम ने महज दो दिन में घटना का उद्भेदन करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि गुप्त तरीके से हुई जांच में पाया गया कि भाइयों में तीन वर्षों से जमीन विवाद था। इसी को ध्यान में रखते हुए 24 जून को...